66 शिक्षकों के खिलाफ गिफ्तारी वारंट जारी

मोतिहारी में एमडीएम में गड़बड़ी का मामला... मोतिहारी : जिले के फेनहारा व पताही प्रखंड में बच्चों का निवाला कालाबाजार में बेचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. मामले को लेकर पताही व फेनहारा में दर्ज प्राथमिकी के तथ्यों को डीएसपी विजय कुमार ने सही पाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 11:12 PM

मोतिहारी में एमडीएम में गड़बड़ी का मामला

मोतिहारी : जिले के फेनहारा व पताही प्रखंड में बच्चों का निवाला कालाबाजार में बेचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. मामले को लेकर पताही व फेनहारा में दर्ज प्राथमिकी के तथ्यों को डीएसपी विजय कुमार ने सही पाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

इधर एमडीएम प्रभारी ने भी अपनी रिपोर्ट में चावल के साथ नगद राशि गबन की बात कही है. ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 66 है. अन्य डेढ़ दर्जन शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है. उनके ऊपर भी कार्रवाई की तलवार लटक सकती है. एमडीएम में घोटाले व गड़बड़ी को ले जिले में शायद पहली बार 66 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

क्या है एमडीएम का मामला

फेनहारा प्रखंड में करीब 63 स्कूल के प्रधानाध्यापकों सहित 74 लोगों को चावल दिये बगैर 219 क्विंटल चावल के साथ सब्जी आदि मद के 9 लाख 38 हजार गबन का मामला सामने आया. इसी तरह पताही में नवम्बर 15 में 519 क्विंटल चावल गड़बड़ी व जब्त चावल को रखवार चौकीदार से मारपीट कर ले जाने को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई थी .

कोट-

जिला एमडीएम प्रभारी जयचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि

चावल के साथ सब्जी, जलावन आदि के लिए आवंटित राशि में भी गड़बड़ी हुई है. स्थानीय स्तर पर जांच के बाद वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई थी.

जयचंद्र श्रीवास्तव, जिला एमडीएम प्रभारी

कोट

फेनहारा व पताही में एमडीएम गबन व गड़बड़ी की जांच की गयी. जांच में 66 शिक्षक दोषी पाये गये हैं, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी. जांच के बाद कुछ और शिक्षक भी कार्रवाई के शिकार होंगे.

विजय कुमार

डीएसपी, पकड़ीदयाल