Advertisement
रैगिंग को लेकर छात्रों के बीच मारपीट, तोड़फोड़
मोतिहारी : मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जमकर बवाल काटा. छात्रों ने आपस में मारपीट की व कॉलेज के उपस्कर भी तोड़ डाले. इस दौरान कई छात्रों को हल्की चोट भी आयी. स्थिति बिगड़ते देख प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस के आने के पूर्व मामला शांत […]
मोतिहारी : मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जमकर बवाल काटा. छात्रों ने आपस में मारपीट की व कॉलेज के उपस्कर भी तोड़ डाले. इस दौरान कई छात्रों को हल्की चोट भी आयी. स्थिति बिगड़ते देख प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस के आने के पूर्व मामला शांत हो चुका था. घटना के पीछे रैगिंग सीनियर छात्रों की रैगिंग बताया जा रहा है.
मामले को लेकर प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्राचार्य को आवेदन दिया है. इसमें छात्रों ने कहा है कि रैगिंग का विरोध करने पर द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मारपीट की और पीटने की धमकी दी. मारपीट में कुणाल, प्रिंस, तान्वी को चोट आयी है. आवेदन में प्रथम वर्ष के छात्र कुमार कुणाल, प्रिंस तान्वी, प्रिती सहनवाज, आशीष, अंकू, सोनू, धनंजय आदि के नाम शामिल हैं.
छात्रों ने बताया है कि 17 फरवरी को सीनियर छात्रों ने रैगिंग की थी. छात्रों ने कहा कि रैगिंग के दौरान प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों का बाल काटा गया था. प्राचार्य के दिये आवेदन में प्रथम वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्र मुकुल रिषभ, चंदेश्वर, विशाल व राजकुमर को आरोपित करते हुए कार्रवाई की मांग की है. छात्रों के हंगामे के कारण प्रथम वर्ष के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा भी बाधित हुई. इस संबंध में प्राचार्य डॉ एके मिश्रा ने बताया कि डीएसपी पंकज रावत के पहल पर छात्रों को शांत कराया गया. ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, इसकी चेतावनी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement