Advertisement
चुनाव को ले तैयार रहें अधिकारी : डीएम
-39 विभागों के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की -जिला समन्वय समिति की हुई बैठक मोतिहारी : पंचायत चुनाव को ले तैयार रहने का आदेश जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों को दिया है. इसके लिए एक बेहतर कार्ययोजना तैयार कर काम करने की नसीहत दी है. निर्वाचान आयोग द्वारा भेजे गये निर्देशों का सख्ती से पालन […]
-39 विभागों के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की
-जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
मोतिहारी : पंचायत चुनाव को ले तैयार रहने का आदेश जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों को दिया है. इसके लिए एक बेहतर कार्ययोजना तैयार कर काम करने की नसीहत दी है. निर्वाचान आयोग द्वारा भेजे गये निर्देशों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही. डीएम श्री कुमार सोमवार को स्थानीय डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आहूत जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने 39 विभागों के प्रगति प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की और संतोषजनक प्रतिवेदन नहीं पाये जाने पर कई अधिकारियों को फटकार लगायी. कहा कि हर हाल में जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. मतपेटिका की बाबत कई निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया.
मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, एनइपी के निदेशक उमाशंकर राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार समेत सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारी, विभागों के प्रभारी पदाधिकारी व वरीय उपसमाहर्ता उपस्थित थे.
इन विभागों की हुई समीक्षा : विकास प्रशाखा, जिला ग्रामीण अभिकरण, एनइपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पंचायत, सड़क, बिजली, कृषि, सामान्य प्रशाखा समेत बिहार सरकार के 39 विभागों के विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी.
डीएम समय पर, दर्जनों अधिकारी लेट
डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी समय पर पहुंच गये थे, लेकिन इस दौरान दर्जनों अधिकारी नदारत थे. वे लेट से बैठक में शामिल होने पहुंचे. इस कारण डीएम अनुपम कुमार ने कडी नाराजगी भी जतायी और बैठक की कार्यवाही दो बजे तक के लिए रोक दी. प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी जहां बैठक में नहीं पहुंचे थे, वहीं आधा दर्जन बीडीओ भी बगैर कोई सूचना के गायब रहे.
अधिकारियों से पूछा गया स्पष्टीकरण
जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, उत्पाद अधीक्षक, वाणिज्यकर उपायुक्त, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ मेहसी, केसरिया, रामगढ़वा व चकिया के बीडीओ से डीएम ने जवाब तलब किया है. कहा है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में नहीं आना काफी गंभीर विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement