अगलगी में सामान व लाखों की संपत्ति राख
अरेराज /गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग में एक दर्जन घर उसमें रखा अनाज, कपड़ा बरतन सहित लाखो का समान जल कर नष्ट हो गया. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निपीडि़तों में अमिका यादव, विंधाचल यादव, श्री कांत यादव […]
अरेराज /गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग में एक दर्जन घर उसमें रखा अनाज, कपड़ा बरतन सहित लाखो का समान जल कर नष्ट हो गया. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निपीडि़तों में अमिका यादव, विंधाचल यादव, श्री कांत यादव सहित एक दर्जन लोगों का घर व उसमें रखा समान जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की दोपहर श्रीकांत यादव के घर में आग लग गयी.
देखते-देखते ही आग पसरने लगी. सूचना पर पहुंची अग्नि शामक के घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखे हुए कपड़े-अनाज जेवर सहित लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. इस संबंध में सीओ रघुनाथ तिवारी ने बताया कि सूचना पर हल्का कर्मचारी को भेज दिया गया है. जल्द ही सामाग्री का वितरण किया जायेगा.