मुखिया पर लगेगा सीसीए

-पहले दो नक्सली सहित सात अपराधियों पर लग चुका है सीसीए मोतिहारीः सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर नक्सली व कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वैसे नक्सली व अपराधी जिनके जमानत पर छूटने से समाज में अशांति फैल सकती है, उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया जायेगा. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:12 AM

-पहले दो नक्सली सहित सात अपराधियों पर लग चुका है सीसीए

मोतिहारीः सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर नक्सली व कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वैसे नक्सली व अपराधी जिनके जमानत पर छूटने से समाज में अशांति फैल सकती है, उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया जायेगा. इसी कड़ी में जेल की सलाकों में कैद कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पीपराखेम पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार उर्फ रमेश प्रसाद उर्फ रत्नेश साह के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है.

उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन आपराधिक मामला दर्ज है. केसरिया थाना में नक्सली कांड में भी आरोपित है. इसकी पुष्टि एसपी विनय कुमार ने की. उन्होंने बताया कि रत्नेश पर सीसीए लगाने के लिए डीएम के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है. यहां बताते चले कि इससे पहले भी दो हार्डकोर नक्सली सहित पांच अपराधियों पर सीसीए लगाया जा चुका है.

जिन नक्सली व अपराधियों पर सीसीए लगा है, उसमें हार्डकोर नक्सली जयमंगल ठाकुर, बलीराम सहनी के अलावे कुख्यात अपराधी आदापुर औरैया के नेक मुहम्मद, तुरकौलिया लक्ष्मीपुर गदरिया के नरेश यादव, गोविंदगंज बभनौली के मुन्ना पांडेय, घोड़ासहन के बड़वा गांव निवासी अजय सिंह तथा पंजाब का रहने वाला ट्रक लुटेरा जसवंत सिंह उर्फ जस्सा का नाम शामिल है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपित अपराधियों को चिह्न्ति किया जा रहा है. उनके विरुद्ध बहुत जल्द सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version