सीमाई इलाके के थानों को सशक्त बनाने की कवायद शुरू

मोतिहारीः भारत-नेपाल की सीमा पर अवस्थित थानों को सशक्त व सुसज्जित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कार्य को सीमा विकास योजना के तहत गति दिया जा रहा है. पहली कड़ी में बॉर्डरिंग इलाके के सभी थाने को नया वाहन मुहैया करा दी गयी है. इसके बाद अन्य मूलभूत समस्या दूर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:13 AM

मोतिहारीः भारत-नेपाल की सीमा पर अवस्थित थानों को सशक्त व सुसज्जित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कार्य को सीमा विकास योजना के तहत गति दिया जा रहा है. पहली कड़ी में बॉर्डरिंग इलाके के सभी थाने को नया वाहन मुहैया करा दी गयी है. इसके बाद अन्य मूलभूत समस्या दूर की जायेगी. सभी थाने में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए सोलर लाइट सिस्टम लगाया जायेगा तथा संपर्क पथ का निर्माण होगा.

एसपी विनय कुमार ने बताया कि बॉडरिंग इलाकों के थाना के लिए 18 वाहन मिला था. सभी थाने को वाहन मुहैया करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद सोलर सिस्टम लगाने के साथ संपर्क पथ बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. यहां बताते चले कि इंडो-नेपाल का ओपेन बॉर्डर काफी संवेदनशील है. इसका फायदा आतंकी, जाली नोट के कारोबारी, मानव तस्कर के अलावे भारत विरोधी अन्य गतिविधि समय-समय पर उठाते रहते है. बॉर्डरिंग इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व निपटने के लिए थाने को सशक्त व सुसज्जित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version