राजन हत्याकांड में एक और की हुई गिरफ्तारी
मोतिहारीः नगर पुलिस ने आनंदपुरी मुहल्ला में जमीन व लॉज के रखवाल राजन कुमार की गोली मार की गयी हत्या के मामले में लॉज में रहने वाले छात्र गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह कोटवा के डुमरा गांव का रहने वाला है. उसे पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया […]
मोतिहारीः नगर पुलिस ने आनंदपुरी मुहल्ला में जमीन व लॉज के रखवाल राजन कुमार की गोली मार की गयी हत्या के मामले में लॉज में रहने वाले छात्र गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह कोटवा के डुमरा गांव का रहने वाला है. उसे पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने की.
उन्होंने बताया कि गोलू पूछताछ में लगातार संदेहास्पद बयान दे रहा था. उसने बताया कि घटना के दिन वह घोड़ासहन में था, जबकि घटना के दिन उसके मोबाइल का लोकेशन आनंदपुरी मुहल्ला का मिला है. उन्होंने बताया कि उसका एक और साथी की तलाश की जा रही है. यहां बताते चले कि शांतिपुरी मुहल्ला के अंबीका दत्त उर्फ छोटू के आनंदपुरी मुहल्ला स्थित जमीन व लॉज की रखवाली राजन कर रहा था. इसी बीच 11 दिसंबर की शाम करीब सात बजे अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी. इस मामले में जमीन मालिक श्री दत्त को संदेह के आधार पर जेल भेजा गया है.