22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों व छात्रों में भिड़ंत, छह छात्र घायल

ढाका, मोतिहारीः प्रखंड के खैरवा गांव स्थित मौलाना आजाद उर्दू उच्च विद्यालय के छात्रों व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छह दर्जन छात्र घायल हो गये. इस स्कूल के छात्र गुरुवार को साइकिल योजना की राशि वितरण में विलंब को लेकर भड़के थे. नाराज छात्रों ने विद्यालय का टेबल, डेस्क व अन्य […]

ढाका, मोतिहारीः प्रखंड के खैरवा गांव स्थित मौलाना आजाद उर्दू उच्च विद्यालय के छात्रों व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छह दर्जन छात्र घायल हो गये. इस स्कूल के छात्र गुरुवार को साइकिल योजना की राशि वितरण में विलंब को लेकर भड़के थे.

नाराज छात्रों ने विद्यालय का टेबल, डेस्क व अन्य सामान तोड़ सड़क पर रखकर उसमें आग लगा दी. विद्यालय की संपत्ति को बर्बाद करने से रोकने पहुंचे ग्रामीण व छात्रों में भिड़ंत हो गयी, जिसमें करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. घायल छात्रों में मोहम्मद रेयाज, मो साजिद, रामप्रवेश कुमार, रामपुकार कुमार व संजीत कुमार शामिल हैं.

हंगामे के कारण ढाका-बरगैनीया पथ घंटों जाम रहा. ढाका पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और नाराज छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय से साइकिल राशि के वितरण का सिर्फ आश्वासन मिलता है. विद्यालय ग्रामीणों व छात्रों के प्राचार्य व शिक्षक आपस में मिल कर साइकिल योजना की राशि घपला कर लिये हैं. आवाज उठाने पर ग्रामीणों को उकसा कर छात्रों पर हमला कराया गया. छात्रों ने कहा कि साइकिल राशि का वितरण नहीं हुआ तो इससे भी कड़ा आंदोलन होगा. ज्ञात हो कि ट्रेजरी से साइकिल योजना की राशि की निकासी नहीं करने पर डीओ ने विद्यालय से स्पष्टीकरण मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें