मोतिहारी : नगर पुलिस ने कोल्हुअरवा मोहल्ला में अपराधियों द्वारा संवेदक आशुतोष कुमार मिश्रा पर चलायी गयी गोली का पिलेट बरामद कर लिया है. पुलिस ने दूसरे दिन घटना स्थल का निरीक्षण किया तो क्षतिग्रस्त पिलेट पंडाल के पास से बरामद हुआ. नगर इंसपेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पिलेट क्षतिग्रस्त होने के कारण यह पता नहीं चल रहा कि किस हथियार से संवेदक पर गोली चलायी गयी थी. उन्होंने कहा कि पिलेट को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा.
इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि घायल संवेदक अगर पुलिस का सहयोग करते तो घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अब तक पकड़े जाते. वैसे पुलिस अपने स्तर से अपराधियों की पहचान कर उनतक पहंुचने का प्रयास कर रही है.बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.