पहल . मार्च से पहले चरण में मोतिहारी शहरी क्षेत्र से होगी शुरुआत
ऑन द स्पॉट मिलेगा बिजली बिल उपभोक्ताओं के बिल गड़बड़ी की समस्या को देखते हुए विभाग ऑन द स्पॉट बिल देने की योजना मार्च से शुरू कर रही है . यह पहले मोतिहारी शहरी क्षेत्र में शुरू होगा और क्रमवार में अन्य क्षेत्रों में इसका लाभ मिलेगा.वहीं मोतिहारी अवर प्रमंडल में िबजली िबल गड़बड़ी के […]
ऑन द स्पॉट मिलेगा बिजली बिल
उपभोक्ताओं के बिल गड़बड़ी की समस्या को देखते हुए विभाग ऑन द स्पॉट बिल देने की योजना मार्च से शुरू कर रही है . यह पहले मोतिहारी शहरी क्षेत्र में शुरू होगा और क्रमवार में अन्य क्षेत्रों में इसका लाभ मिलेगा.वहीं मोतिहारी अवर प्रमंडल में िबजली िबल गड़बड़ी के मामले लंिबत है लेिकन अिधकािरयों के लापरवाही से उपभाेक्ता परेशान है.
मोतिहारी : बिजली बिल गड़बड़ी की शिकायत को देखते हुए बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं को ऑन द् स्पॉट बिजली बिल देने की योजना आरंभ कर रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह योजना पूर्वी चम्पारण जिले में प्रथम चरण में मार्च माह से मोतिहारी शहर में शुरू होगी . इसके बाद क्रमवार में अन्य क्षेत्रों में होगी .
इसके तहत मीटर रीडिंग एजेंट उपभोक्ता के पास फोटोग्राफी के साथ मीटर रीडिंग कर तत्काल बिजली बिल अपने साथ रखे प्रिंटर मशीन से दे देंगे . इससे मीटर रीडिंग गड़बड़ी की शिकायत दूर होगी .
हाकिम साहेब पांच हजार शिकायत का 10 हजार पहुंच गया
मोतिहारी अवर प्रमंडल में करीब 350 आवेदन बिजली बिल गड़बड़ी के हैं. जिसका निष्पादन नहीं होने से उपभोक्ता परेशान है.
इधर शुक्रवार को परिवहन विभाग के डिविजनल मैनेजर शंभू सिंह स्वयं आकर कार्यपालक अभियंता से शिकायत की कि परिवहन विभाग के मोतिहारी डिपो का बिल जब 5 हजार था तब शिकायत की गई जनवरी 2015 में . और वह अब 10 हजार के करीब पहुंच गई है. कैसे होगा समस्या का समाधान. ऐसे कई उपभोक्ता सम्सया को लेकर परेशान हैं कभी जेई से भेंट नहीं तो कभी एसडीओ से तो कभी किसी से …..