निगरानी के हत्थे चढ़ा जमादार
मोतिहारी/अरेराज : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पहाड़पुर थाना के जमादार ओंकार सिंह को 7500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा. जमादार दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला से रिश्वत ले रहा था. महिला ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग में की थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहाड़पुर थाना […]
मोतिहारी/अरेराज : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पहाड़पुर थाना के जमादार ओंकार सिंह को 7500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा. जमादार दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला से रिश्वत ले रहा था. महिला ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग में की थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा मलतहिया गांव के यशोदा देवी की शादी मझौलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा भोगाड़ी गांव में पप्पू साह से हुई थी. दहेज प्रताड़ना से आजीज यशोदा देवी अपने मायके आ गयी और स्थानीय थाना में दहेज प्रताड़ना के तहत कांड संख्या 203/13 दर्ज करायी, जिसमें पति पप्पू साह के अलावे मदन साह, बिहारी साह, मुकेश साह, सुनील साह, पूजा देवी और शान्ति देवी को आरोपित किया था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कांड के अनुसंधानकर्ता ओंकार सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी.
इसपर आवेदिका ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी. सूचना के सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा लिया. इस घटना से सरकारी महकमे में हड़कंप है. टीम का नेतृत्व डीएसपी मो जमीरूद्दीन कर रहे थे.