मोतिहारीः पुलिस ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के चार मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. सभी गिरफ्तारियां गुरुवार की शाम बाइक चोरी का प्रयास करते धराये मधुडीह पिपरा के कार्तिक कुमार उर्फ कुणाल की निशानदेही पर की गयी है. आज पकड़े गये मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुन्ना कुमार बरकुरवा पिपरा कोठी का है.
इसकी गिरफ्तारी छतौनी बरियारपुर से हुई. वह आइकॉम का छात्र है. झरोखर का प्रभाकर कुमार भी निशानदेही पर पकड़ा गया. जो आइएससी का छात्र बताया जाता है. वहीं, तीसरा युवक पीपराकोठी का बिट्टू कुमार है. जो शहर के शांतिपुरी मुहल्ला में रहकर एलएनडी कॉलेज में पढ़ाई करता है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने अगल जगहों से चोरी की चार बाइक भी बरामद की है.
बरामद बाइकों में हीरो होंडा पैसन प्लस बीआर05इ-4616, हंक बीआर05इ-4308, सुपर स्पलेंडर बीआर05एच-9320 व स्पलेंडर बीआर05एच-9423 शामिल है. छापेमारी टीम का नेतृत्व नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती एवं छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार कर रहे थे. टीम में दारोगा राजीव रजक, कुमार वैभव, जितेंद्र देव दीपक, अमित वर्मा, अभिमन्यु कुमार आदि शामिल थे. यहां बताते चले कि गत 15 दिसंबर को बापूधाम मोतिहारी रेलवे परिसर से चोरी हुई हंक बाइक की बरामदगी मामले में जीआरपी बाइक लिफ्टर गिरोह के मास्टरमाइंड कार्तिक कुमार उर्फ कुणाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.