केसीसी. िडफॉल्टरों पर कसेगा शिकंजा

57 करोड़ है बकाया गैर कृषि लोन चुकता करने पर ब्याज की आधी राशि माफ हो जायेगी. इस स्कीम का लाभ 31 मार्च तक मिलेगा. केसीसी ऋण खाता नवीकरण नहीं कराने पर खाता सील कर दी जायेगी. डिफॉल्टरों के विरुद्ध ऋण वसूली को बैक प्रमाण-पत्र वाद दायर करेगी. मोतिहारी : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैक के गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:18 AM

57 करोड़ है बकाया

गैर कृषि लोन चुकता करने पर ब्याज की आधी राशि माफ हो जायेगी. इस स्कीम का लाभ 31 मार्च तक मिलेगा. केसीसी ऋण खाता नवीकरण नहीं कराने पर खाता सील कर दी जायेगी. डिफॉल्टरों के विरुद्ध ऋण वसूली को बैक प्रमाण-पत्र वाद दायर करेगी.
मोतिहारी : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैक के गैर कृषि ऋण धारक के लिए सुनहरा मौका है. बैक ऋण के ब्याज पर 50 प्रतिशत की रियायत दे रही है. ऋण चुकता करने वाले धारक को ब्याज की आधी राशि माफ कर दी जायेगी.
वशर्ते कि धारक को ऋण का मूलधन सहित ब्याज की शेष राशि एकमुश्त जमा करना होगा. ब्याज की राशि में कटौती की स्कीम चालू माह तक ही प्रभावी है. 31 मार्च तक ऋण चुकता करने वाले धारक इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है. ऋण के ब्याज राशि में माफी का प्रावधान धारकों के सहूलियत के लिए किया गया है.
ताकि धारक को ऋण जमा करने में सुविधा मिल सके. वहीं मार्च के बाद बकाये ऋण वसूली को बैक विशेष अभियान चलायेगी. जिसके तहत डिफॉल्टर ऋणियों के विरुद्ध प्रमाण-पत्र वाद दायर किया जायेगा. साथ ही वैसे डिफॉल्टर को भविष्य में सहकारिता बैंक ऋण देने पर प्रतिबंध लगा देगी.
केसीसी डिफॉल्टरों पर होगी प्राथमिकी: किसान क्रेडिट कार्ड डिफॉल्टर ऋणीयों के विरुद्ध को-ऑपरेटिव बैक कार्रवाई की तैयारी में है. वैसे केसीसी के एनपीए खाता को बैक प्रशासन चिन्हित कर सूची तैयार कर रही है. नये वित्तीय वर्ष चालू में चिन्हित डिफॉल्टर ऋणियों के विरुद्ध प्रमाण-पत्र वाद दायर किया जायेगा.
57 करोड़ है किसानों पर बकाया: को-ऑपरेटिव बैक का किसान क्रेडिट कार्ड लोन मद्द में किसानों के यहां 57 करोड़ रूपया बकाया है. स्थिति यह है कि इनमें कई केसीसी खाता ऐसा है जो खुलने के साथ ही बंद हो गयी.

Next Article

Exit mobile version