भारत-नेपाल सीमा पर बरामद हुआ 35 लाख रुपये का ड्रग्स
मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर चौक के समीप से बीती रात्रि एक तस्कर को 35 लाख रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ धर दबोचा. एसएसबी के 13वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा दिनेश कुमार ने आज […]
मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर चौक के समीप से बीती रात्रि एक तस्कर को 35 लाख रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ धर दबोचा. एसएसबी के 13वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा दिनेश कुमार ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 3 . 5 किलोग्राम चरस की उक्त खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर का नाम बंका पासवान है जो पडोसी जिला पश्चिम चंपारण के बेतिया शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि रक्सौल शहर के लक्षमीपुर चौक के निकट स्थित मनसा माई मंदिर के पास से गिरफ्तार बंका पासवान की तलाशी के दौरान उसके पास से 500 ग्राम के चरस के सात पैकेट बरामद किये गये.
दिनेश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चरस की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बंका पासवान को पूछताछ के बाद रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.