लूटी गयी ग्लैमर बाइक का विस्फोट में किया इस्तेमाल

प्वाइंट बनाकर जवानों की लगायी गयी ड्यूटी... मोतिहारी : प्रधान पथ में सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. प्रधान पथ में आधा दर्जन प्वाइंट पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. बाटा चौक, गाजा चौक, सर्राफा बाजार चौक, ज्ञानबाबू चौक सहित अन्य जगहों पर 25 पुलिस जवानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:32 AM

प्वाइंट बनाकर जवानों की लगायी गयी ड्यूटी

मोतिहारी : प्रधान पथ में सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. प्रधान पथ में आधा दर्जन प्वाइंट पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. बाटा चौक, गाजा चौक, सर्राफा बाजार चौक, ज्ञानबाबू चौक सहित अन्य जगहों पर 25 पुलिस जवानों के साथ एक सेक्सन सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है.
सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि बम विस्फोट की घटना व होली त्योहार पर बाजारों में खरीदारों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्वाइंट बनाकर जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि बाजार के व्यवसायियों को हर संभव सुरक्षा दिया जायेगा.