खास महाल की जमीन के लिए नये सिरे से लीज
मोतिहारी : खास महाल की जमीन पर अवैध तरीका से कब्जा करने वाले लोगों पर विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. 293 आवेदनों को एक तरफ जहां रद्द कर दिया गया है तो दूसरी तरफ 46 दुकानों को नोटिस भेजे गया है. शहर में जितनी भी जमीन है उसका होली से पूर्व सर्वे किया जाएगा […]
मोतिहारी : खास महाल की जमीन पर अवैध तरीका से कब्जा करने वाले लोगों पर विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. 293 आवेदनों को एक तरफ जहां रद्द कर दिया गया है तो दूसरी तरफ 46 दुकानों को नोटिस भेजे गया है. शहर में जितनी भी जमीन है उसका होली से पूर्व सर्वे किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जितने भी दुकानें व प्रतिष्ठानें चल रही हैं उसके संचालक को नये सिरे से लीज कराना होगा. जानकारी देते हुए बुधवार को जिला राजस्व पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि नये सिरे से लीज नहीं कराने वाले का कब्जा अवैध माना जायेगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
खास महाल की है 1084.68 एकड़ जमीन
पूरे शहर में खास महाल की 1084.68 एकड़ जमीन है. मिना बाजार में 3.45 एकड़ जमीन खास महाल की है. इसमें एक एकड़ 45 डिसमिल जमीन पर दुकान है.
अगलगी में पचास हजार की संपत्ति राख
पीपरा. थाना क्षेत्र के चापटोला गांव में अचानक आग लगने से ग्रामीण विनोद गिरि का घर तथा उसमें रखे अनाज, कपड़ा, बरतन सहित 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. आग लगने का कारण तेज रफ्तार से हवा चलना बताया जाता है.