टोला सेवकों का अनशन जारी
मोतिहारी : टोला सेवक/तालिमी मरकज के मानदेय भुगतान में हो रही देरी एवं जांच कमेटी में शामिल पदाधिकारियों के अड़ियल रवैये के विरुद्ध जारी अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन का नेतृत्व राजू बैठा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष टोला सेवक कर रहे हैं. इस दौरान श्री बैठा ने कहा कि जब तक हमारी […]
मोतिहारी : टोला सेवक/तालिमी मरकज के मानदेय भुगतान में हो रही देरी एवं जांच कमेटी में शामिल पदाधिकारियों के अड़ियल रवैये के विरुद्ध जारी अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन का नेतृत्व राजू बैठा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष टोला सेवक कर रहे हैं. इस दौरान श्री बैठा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनशन जारी रहेगा. जिला प्रशासन अपने पदाधिकारियों को बचाने के लिए टोला सेवकों को जद बहाली के नाम पर शोषण कर रही है. मुनीलाल राम, राजेश राम, महेंद्र राम, रंजीत कुमार, परितोस कुमार व रामदयाल बैठा उपस्थित थे.