शंकर सरैया उत्तरी के मुखिया से मारपीट व पथराव
मोतिहारी : तुरकौलिया के शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के निवर्तमान मुखिया कृष्णा प्रसाद के चांदमारी चौक स्थित आवास पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने धावा बोल मारपीट, गाली गलौज व पथराव किया. इस घटना में मुखिया श्री प्रसाद घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उन्होंने नगर […]
मोतिहारी : तुरकौलिया के शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के निवर्तमान मुखिया कृष्णा प्रसाद के चांदमारी चौक स्थित आवास पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने धावा बोल मारपीट, गाली गलौज व पथराव किया. इस घटना में मुखिया श्री प्रसाद घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बेलिसराय मोहल्ला निवासी विद्युत विभाग के कर्मचारी रामू राम सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपित किया है.
नगर इंसपेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. श्री प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि रामू राम अपने पुत्र व पत्नी के साथ दरवाजे पर पहुंच बैंक के एकाउंट से चार लाख रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया. घर से निकल उनको समझाने का प्रयास किया तो हत्या की नीयत से हमला कर दिया. विरोध करने पर ईंट-पत्थर बरसाते हुए सभी फरार हो गये.