14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व. बाजारों में देर शाम तक होती रही खरीदारी, युवा वर्ग में दिखा अधिक उत्साह

होली के रंग में डूबा पूरा जिला रंगोत्सव का त्योहार होली को ले चारों तरफ एक खास उत्साह है. हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन भी अपने स्तर से काफी चौकस है. मोतिहारी : जिले में होली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चारों तरफ इस पर्व को ले […]

होली के रंग में डूबा पूरा जिला

रंगोत्सव का त्योहार होली को ले चारों तरफ एक खास उत्साह है. हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन भी अपने स्तर से काफी चौकस है.
मोतिहारी : जिले में होली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चारों तरफ इस पर्व को ले खास उत्साह है. सभी अपने-अपने अंदाज में होली मनाने की तैयारी कर चुके हैं. मंगलवार की शाम बाजारों व चौक-चौराहों पर काफी चहलकदमी रही. लोग मुखौटे के साथ-साथ अबीर व रंग की खरीदारी में जूटे रहे.
काजू-किसमिस के साथ-साथ फलों की भी खरीदारी लोगों ने की. खास कर युवाओं में अधिक उत्साह है और वे अपने दोस्तों व परिजनों के साथ होली मनाने की तैयारी कर चुके हैं. मिठाइयों की दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ी रही और परिजन बच्चों के साथ अपने मनपंसद की मिठाइयांखरीदते रहे.
सुरक्षित माहौल में मनाने की है तैयारी
इस बार की होली सुरक्षित माहौल में मनाने की तैयारी की गयी है. शराब की बिक्री पर एक तरफ प्रशासन द्वारा पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है तो दूसरी तरफ चारों तरफ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जिला में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जो अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा द्वारा दी गयी है.
कब मनाएं होली
शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, होली का त्योहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा, एकम को मनाने का विधान है. वेदाचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि 23 मार्च बुधवार को सांयकाल 4:07 बजे तक पूर्णिमा की तिथि है. इस कारण 24 मार्च को ही प्रतिपदा तिथि में होली
मनायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें