मोतिहारीः सदर अस्पताल की कुव्यवस्था से नाराज मरीजों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. अस्पताल गेट को जाम कर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि अस्पताल में उन्हें न तो बेड दिया जा रहा है और नहीं ही इलाज के लिए चिकित्सक उपलब्ध है. कुछ लोगों ने मरीजों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. उसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों गुट से एक दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया. यहां आने के बाद एक-दो लोगों को भर्ती किया गया, जबकि अन्य को नहीं. वे लोग अस्पताल के बरामदा पर बैठ कर उचित इलाज होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनको पूछने वाला कोई नहीं था.
कुछ देर के बाद उनलोगों का गुस्सा फुट पड़ा और हंगामा शुरू कर दिये. हंगामा करने वालों में अदालत महतो, रामप्रवेश महतो, राम प्रसाद महतो, राम सूरत महतो, चंद्रिका महतो, मिखी देवी, लक्ष्मी देवी, श्रद्धा देवी व प्रेमी देवी शामिल है.