बाइक की डिक्की तोड़ 25 लाख के आभूषण की चोरी

मोतिहारीः शहर के मीना बाजार गांधी चौक के पास उचक्कों ने स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखा लाखों रुपये के आभूषण से भरा थैला गायब कर दिया. घटना सोमवार की शाम करीब सात बजे के आसपास की है. थैला में आठ सौ ग्राम वजन का आभूषण था. उसकी कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 4:47 AM

मोतिहारीः शहर के मीना बाजार गांधी चौक के पास उचक्कों ने स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखा लाखों रुपये के आभूषण से भरा थैला गायब कर दिया. घटना सोमवार की शाम करीब सात बजे के आसपास की है. थैला में आठ सौ ग्राम वजन का आभूषण था. उसकी कीमत 25 लाख रुपये बतायी जाती है.

स्वर्ण व्यवसायी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मेहता टोला के रहने वाले हैं. उनका केडी ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान नगर पालिका मार्केट में है. उन्होंने घटना को लेकर नगर थाना में एक आवेदन दिया है. उसमें बताया गया है कि वह सोमवार की शाम अपनी दुकान बंद कर आठ सौ ग्राम सोने का आभूषण थैला में कर अपनी डिसकवर बाइक की डिक्की में रख दिये.

मीना बाजार चौक पर बाइक लगा एक भुजा दुकान में नाश्ता करने लगे. वापस लौटे तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. आभूषण से भरा थैला गायब था. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि भुजा दुकानदार कीमिली भगत से उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि बाइक के पास दो युवक चक्कर लगा रहे थे. उन्हें देखने के बाद पहचान का दावा किया है. इधर नगर थाना के दारोगा लालकिशोर गुप्ता व अभिमन्यु कुमार ने मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामति ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version