छठे चरण का 26 व सातवें चरण का 28 से नामांकन
मोतिहारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले होली के बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. छठे चरण में जिले के रामगढ़वा, सुगौली और बंजरिया में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक नामांकन होगा. और नाम वापसी 9 अप्रैल को होगा. इन प्रखंडों में मतदान 14 मई को निर्धारित है. इधर सातवें चरण में […]
मोतिहारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले होली के बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. छठे चरण में जिले के रामगढ़वा, सुगौली और बंजरिया में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक नामांकन होगा. और नाम वापसी 9 अप्रैल को होगा.
इन प्रखंडों में मतदान 14 मई को निर्धारित है. इधर सातवें चरण में सदर अनुमंडल के मोतिहारी,पीपराकोठी और तुरकौलिया में 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन होगा और नाम वापसी 11 अप्रैल को निर्धारित की गई है .
यहां मतदान 18 मई को होगा. सदर एसडीओ रजनीश लाल ने बताया कि नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है . जिला परिषद सदस्यों के नामांकन के लिए अनुमंडल मुख्यालय स्थित कार्यालय परिसर में नामांकन सेल बनाया गया है ताकि कार्यालय का कार्य भी निष्पादित होता रहे .
पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन 29 से : पिपराकोठी . शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 29 मार्च से नामांकन दाखिल करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में नामांकन को ले भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. नामांकन को लेकर पांच काउंटर बनाये गये हैं.
मुखिया, सरपंच, पंसस, सदस्य पद के लिए अलग-अलग तीन काउंटर तथा वार्ड सदस्य तथा वार्ड पंचों के लिए दो काउंटर लगाये गये हैं. कहा कि नामांकन पत्र स्वीकार्य करने के लिए चुनाव कोषांग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है जो नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व सुधार कराने के बाद ही नामांकन पत्र स्वीकार करेंगे.
1120 पर 107 की कार्रवाई: पताही . नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए स्थानीय पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. क्षेत्र के 1120 लोगों पर धारा 107 के तहत एवं 38 लोगों पर 110 के तहत कार्रवाई की गयी है. वहीं कई लोगों पर पुलिस सीसीए के तहत कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है. थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हर हाल में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा.