मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाची पदाधिकारियों व चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों को दिये गये अनेक निर्देश मतपेटिकाओं की दी गयी विस्तार से जानकारी मोतिहारी : स्थानीय एमजेके इंटर काॅलेज के सभागार में रविवार को पंचायत चुनाव को ले मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया.अपर समाहर्ता अरशद अली,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार व वरीय उप समाहर्ता महमूद आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:43 AM

निर्वाची पदाधिकारियों व चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों को दिये गये अनेक निर्देश

मतपेटिकाओं की दी गयी विस्तार से जानकारी
मोतिहारी : स्थानीय एमजेके इंटर काॅलेज के सभागार में रविवार को पंचायत चुनाव को ले मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया.अपर समाहर्ता अरशद अली,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार व वरीय उप समाहर्ता महमूद आलम ने पंचायत चुनाव के तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये निर्देशों से अवगत कराया.मतपेटिका की बाबत विस्तार से जानकारी दी गयी और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
आर्दश आचार संहिता की बाबत अनेक जानकारियां अधिकारियों को दी गयी.निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तब्यों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी गयी और एक बेहतर कार्य योजना के तहत चुनाव कार्यो का निबटारा करने तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने का निर्देश दिया गया.मौके पर सभी अनुमण्डलों के अनुमण्डल पदाधिकारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी व कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version