रक्सौल में पीट-पीट कर महिला की हत्या

रक्सौल, मोतिहारी : नकरदेई थाना के भवानीपुर निवासी मुस्मात गुदरी (70) की रक्सौल थाना के सेनुवरिया गांव स्थित बांसवारी में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वह 15 वर्षा से सेनुवरिया गांव में भूजा भुजने का काम करती थी. यह विवाद बागीचा के धुआं से खराब होने की बाद से शुरू हुआ. ग्रामीणों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 4:38 AM

रक्सौल, मोतिहारी : नकरदेई थाना के भवानीपुर निवासी मुस्मात गुदरी (70) की रक्सौल थाना के सेनुवरिया गांव स्थित बांसवारी में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वह 15 वर्षा से सेनुवरिया गांव में भूजा भुजने का काम करती थी. यह विवाद बागीचा के धुआं से खराब होने की बाद से शुरू हुआ.

ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार की सुबह 9 बजे रक्सौल थाना के नवका टोला निवासी मो मसहूद सेनुवरिया गांव स्थित बांसवारी पहुंचा.बांसवारी के बगल में मसहूद का नया बगीचा है. उसने गुदरी को कहा कि तुम यहां भूजा भुजने का काम छोड़ दो. इससे निकलने वाले धुएं से बगीचा खराब हो रहा है. गुदरी ने कहा कि बांसवारी तुम्हारा नहीं है. मैं यहीं भूजा भुजूंगी. आवेश में आकर मसहूद महिला को पीटने लगा. कुछ देर बाद उसने पीटना बंद कर दिया. तब तक गुदरी जिंदा थी. कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया

घटना के बाद लोगों ने मसहूद को पकड़ कर घर में बंद कर दिया. पुलिस को सूचना दी. 9 बजकर 45 मिनट पर थानाध्यक्ष दयानंद झा दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

शव को नहीं उठाया

पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने गुदरी का शव उठा कर गांव के बीचों बीच रख दिया था. पुलिस ने शव के निरीक्षण के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन शव को पड़े रहने दिया. ग्रामीणों ने गुदरी के पुत्र बिघु साह को सूचना दी. इस बीच आरोपी को बचाने का प्रयास शुरू हो गया.

हत्यारोपी का लिया बयान

हत्या आरोपी मसहूद को ग्रामीणों ने घर में बंद किया था. पुलिस ने उस घर में पहुंच कर उसका बयान दर्ज किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव का काम शुरू कर दिया. पुलिस मसहूद को अपने कब्जे में रखी थी. उसे इंतजार था, मामला सुलह होने का.

पहुंचा मृतका का पुत्र

गुदरी का पुत्र बिघु साह 11 बजे सेनुवरिया पत्नी व एक पुत्र के साथ पहुंचा. आते ही वह कहने लगा. मेरे परिवार का भरण-पोषण मेरी मां करती थी. रोने-बिलखने लगा. कुछ ही देर बाद उसने यह कहना शुरू किया कि केस कर के क्या होगा. हमें जमीन और पैसा दिला दिया जाये. उसके बाद मामला सुलह करने का दौर तेज हो गया. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि बिघु साह को पहले ही मैनेज कर के घटना स्थल लाया गया था.

इंतजार करती रही पुलिस

पुलिस पूरे मामले के शांत होने के इंतजार में 12.30 बजे तक जमी रही. उसके बाद घटना स्थल से लौट कर आई. फिर पूछे जाने थानाध्यक्ष दयानंद झा ने कहा कि विघु साह ने लिख कर दिया है कि उसकी मां की गिरने से मौत हो गई है.

Next Article

Exit mobile version