धूमधाम से मना क्रिसमस
मोतिहारीः शहर के छतौनी चर्च व बरियारपुर स्थित संत फ्रांसिस चर्च सहित अन्य जगहों पर प्रभु यीशु की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला पूर्व क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान ईसाई धर्मार्थियों ने मंगलवार की मध्य रात्रि में प्रार्थना की और केक काट एक दूसरे को उपहार देकर अपने प्यार का […]
मोतिहारीः शहर के छतौनी चर्च व बरियारपुर स्थित संत फ्रांसिस चर्च सहित अन्य जगहों पर प्रभु यीशु की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला पूर्व क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान ईसाई धर्मार्थियों ने मंगलवार की मध्य रात्रि में प्रार्थना की और केक काट एक दूसरे को उपहार देकर अपने प्यार का आदन-प्रदान किया. इस अवसर पर शहर के दोनों गिरजाघरों की रौनक में चार चांद लग गये थे.
बुधवार को अहले सुबह श्रद्धालुओं का तांता गिरजाघरों में पहुंचने लगा. सभी लोग चर्च में पहुंच प्रार्थना सभा में शामिल होकर प्रभु यीशु की प्रार्थना की. इस दौरान चर्च के बाहर प्रभु यीशु के कई झांकियां बनायी गयी थी. इसमें उनके शिशु अवस्था, यीशु को देखते गड़रियों का दृश्य देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठते थे. सभी ने खुशी के साथ उपहार देकर अपने प्यार का आदान प्रदान किया.
संत फ्रांसिस चर्च के फादर केविन ने बताया कि आज ही के दिन गरीबों के मसीहा प्रभु यीशु मसीह का जन्म एक गोशाला में हुआ था. उन्होंने दुनिया को पापा से मुक्ति दिलाने के लिए एक से बढ़कर एक कार्य व संदेश दिये .वहीं संत मेरी स्कूल बच्चे ने सामूहिक रूप से केक काटा व एक-दूसरे को उपहार देकर प्यार बटोरा. विद्यालय में सिस्टर रीता ने बताया कि इस मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन किया. स्कूल के टीचर ने भी एक-दूसरे को उपहार दिया.