मोतिहारीः एक किलो सोना के साथ पकड़ा गया तस्कर राजकुमार चावल का व्यापारी है. रक्सौल के चावल बाजार में उसकी अपनी दुकान है. उसका छोटा भाई दुकान चलाता है, जबकि चावल के कारोबार से जुड़े बाकी का काम राजकुमार खुद देखता है. उसका चावल का कारोबार नेपाल तक फैला हुआ है. इस कारण उसका नेपाल के कुछ लोगों से सीधा संपर्क है. इसी दौरान ने नेपाल के सोना तस्करों से भी उसकी सांठ-गांठ हो गयी. वह चावल कारोबार की आड़ सोना की तस्करी करने लगा.
वीरगंज का दीपेंद्र है मास्टरमाइंड
राजकुमार को गोल्ड के अवैध कारोबार में लाने वाला नेपाल के वीरगंज का दीपेंद्र है. राजकुमार का दीपेंद्र से संपर्क चावल के कारोबार के दौरान हुआ. सूत्रों की माने तो दीपेंद्र गोल्ड को कैरी कर भारतीय सीमा में पहुंचाने वाले सिंडिकेट का बॉस है. उसके अंडर में दर्जनों नवजवान गोल्ड कैरियर का काम करते है. राजकुमार को भी गोल्ड कैरियर बनाने वाला दीपेंद्र है.
राजकुमार से मिली महत्वपूर्ण जानकारी
कस्टम की टीम को पूछताछ के दौरान राजकुमार से गोल्ड तस्करी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कस्टम सूत्रों की माने तो, गोल्ड तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े तीन लोगों को अब तक चिह्न्ति किया गया है. जिसमें पहला नाम दीपेंद्र का है. राजकुमार के पास से उसका मोबाइल नंबर भीमिला है.
शहर के स्वर्ण व्यवसायी से कनेक्शन
मोतिहारी शहर के कई स्वर्ण व्यवसायियों का गोल्ड तस्करों से कनेक्शन है. सोमवार को राजकुमार मोतिहारी के एक कारोबारी को सोने की बिस्कुट देने आ रहा था, जिससे उपरोक्त बात को बल मिलने लगा है. राजकुमार ने पूछताछ में दीपेंद्र के अलावे जिन दो अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया है, उसमें एक रक्सौल का तथा दूसरा मोतिहारी शहर का है.
‘एक किलो सोना के साथ पकड़े गये तस्कर के खुलासे पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द गोल्ड की तस्करी से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जायेगा’
प्रणोश गुप्ता
सहायक कस्टम आयुक्त, मोतिहारी