पुरानी रंजिश में मारपीट, सीमेंट व्यवसायी सहित दो घायल
मोतिहारी : बंजरिया प्रखंड कार्यालय के पास सिमेंट व्यवसायी मुकेश कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. मुकेश बैंक में चेक जमा करने जा रहा था. इस दौरान आठ-दस युवकों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर उसे घेर लिया,उसके बाद खुखरी से सिर पर मार घायल कर दिया. […]
मोतिहारी : बंजरिया प्रखंड कार्यालय के पास सिमेंट व्यवसायी मुकेश कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. मुकेश बैंक में चेक जमा करने जा रहा था. इस दौरान आठ-दस युवकों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर उसे घेर लिया,उसके बाद खुखरी से सिर पर मार घायल कर दिया. मारपीट होता देख मुकेश के कुछ सहयोगी भी पहुंच गये,जिसके बाद सभी ने मिलकर अभिनंदन कुमार को पीट सिर फोड़ दिया.
घटना की सूचना पर नगर थाना के जमादार भरत राय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मुकेश व अभिनंदन को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पहले दोनों का सदर अस्पताल में इलाज करवाया, उसके बाद थाना लेकर पहुंची. घटना को लेकर दोनों गुटों ने एक दुसरे के विरुद्ध आवेदन दिया है.
नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.