सब्जी व्यापारी लूटकांड में नगर पुलिस के हाथ खाली
मोतिहारी : जिस तरह चकिया पुलिस को चावल व्यवसायी लूट कांड में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, ठीक उसी तरह नगर पुलिस को भी शहर के नाका नंबर एक के पास सब्जी व्यापारी इमाम अली को गोली मार 40 हजार लुटने वाले बाइक सवार अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है. सब्जी व्यापारी […]
मोतिहारी : जिस तरह चकिया पुलिस को चावल व्यवसायी लूट कांड में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, ठीक उसी तरह नगर पुलिस को भी शहर के नाका नंबर एक के पास सब्जी व्यापारी इमाम अली को गोली मार 40 हजार लुटने वाले बाइक सवार अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है. सब्जी व्यापारी से कैश लुटने वाले अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की दो स्पेशल टीम वर्क कर रही है.
तुरकौलिया के रघुनाथपुर, मुफस्सिल थाना के तुरहा टोली व छतौनी के खुदानगर मोहल्ला सहित आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर शनिवार से अबतक छापेमारी हो चुकी है, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला सका है. शनिवार की शाम पुलिस की एक टीम नाका नंबर एक से लेकर मधुबन छावनी चौक तक जितने भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगा है, उसको बारी-बारी से खंघाला. एक जगह अपराधियों के बाइक की लाइट सीसीटीवी कैमरे में कैद दिखी,
लेकिन उनका हुलिया स्पष्ट नहीं दिख रहा. नगर इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि दारोगा राजन कुमार पांडेय को अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके साथ दारोगा धर्मजीत महतो, संजीव कुमार, सुरेश कुमार व सज्जाद गद्दी को सहयोग में लगाया गया है. मॉनीटरिंग सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत खुद कर है.
चार्जसीटेड लुटेरों व जमानत पर छुटे अपराधियों के संबंध में जानकारियां जुटायी जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा. यहां बताते चले कि शनिवार की सुबह पांच बजे नाका नंबर एक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने सब्जी व्यवसायी इमाम अली को गोली मार 40 हजार रुपये लूट लिया था. इस मामले में एसपी जितेंद्र राणा ने नाका एक के प्रभारी ओपी राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
