शराबबंदी. जिला पुलिस केंद्र में हुए कार्यक्रम में डीआइजी ने दिलाया संकल्प

पुलिस वालों ने ली शपथ, नहीं पियेंगे शराब विधानसभा में प्रतिनिधियों के अलावे अब पुलिस वाले भी शपथ ले रहे हैं कि हम नहीं पियेंगे शराब और चलयेंगे जागरूकता अभियान. इसकी क्रम में सोमवार को डीआइजी ने जिले में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलवायी़ मोतिहारी : बिहार सरकार के निर्देश के बाद शराब बंदी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:13 AM

पुलिस वालों ने ली शपथ, नहीं पियेंगे शराब

विधानसभा में प्रतिनिधियों के अलावे अब पुलिस वाले भी शपथ ले रहे हैं कि हम नहीं पियेंगे शराब और चलयेंगे जागरूकता अभियान. इसकी क्रम में सोमवार को डीआइजी ने जिले में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलवायी़
मोतिहारी : बिहार सरकार के निर्देश के बाद शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसको ले सोमवार को चंपारण रेंज के डीआइजी गोपाल प्रसाद ने अधिकारियों के साथ पुलिस जवानों को न पियेंगे शराब और चलायेंगे जागरूकता अभियान की शपथ दिलायी.
शपथ समारोह जिला पुलिस केंद्र में आयोजित किया गया था. डीआइजी श्री प्रसाद ने अधिकारी व सभी जवानों से आह्वान करते हुए कहा कि शराब परिवार को बरबाद करने वाला नशा है.
ऐसे में इसका सेवन नहीं करें. अगर कोई करता है तो इसके खामियों को बताते हुए जागरूकता अभियान चलायें. पुलिस केंद्र में सोमवार को शपथ लेने वालों में एसपी के अलावे एक एएसपी अभियान, छह डीएसपी, 16 इंस्पेक्टर, 26 दारोगा, 124 जमादार, 40 हवलदार, 587 आरक्षी जवान शामिल थे. इसके अलावे थाना स्तर पर भी जिले में पुलिस वालों ने स्वयं शपथ ली कि हम शराब बंदी का समर्थन करते हुए जागरूकता अभियान चलायेंगे.
अरेराज. आजीवन शराब नहीं पीने व शराब बंदी को लागू करने में विधि सम्मत कार्रवाई करने को लेकर डीएसपी द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर सहित सभी कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. ओपी थाना परिसर में सोमवार को डीएसपी नुरूल हक के द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर अजय मिश्रा, ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित सभी सअनि व सिपाही को शपथ दिलाया गया कि आज से शराब का आजीवन सेवन नहीं करूंगा. क्योंकि शराब स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक है.
वहीं, शराब बंदी को लागू करने के लिए जो विधि सम्मत कार्रवाई उपेक्षित है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करूंगा. समाज के सभी व्यक्तियों को शराब के सेवन से होनेवाली दुष्परिणामों को बदलने के लिए जागरूक करूंगा. मौके पर कमलेशा राय, रविकिशोर तिवारी व रंजीत कुमार मिश्र उपस्थित थे.
सुगौली. थाना परिसर में सोमवार को पुनि अग्रनाथ झा के समक्ष थाना के सभी कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली. पुलिस कर्मियों ने अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. शपथ लेनेवालों में थानाध्यक्षव अवधेश कुमार झा, सब इंस्पेक्टर श्यामनारायण प्रसाद, रूपेश वर्मा, जमादार एसएन सिंह सहित सभी पुलिस बल, सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
पताही. स्थानीय पुलिस ने थाना परिसर में सोमवार को शराब न पीने को लेकर संयुक्त रूप से संकल्प लिया. मौके पर थानाध्यक्ष अरुण कमार ने सरकार द्वारा शराब बंदी और शराब पीने से होने वाले हानि के बारे में विस्तार से बताया. संकल्प लेने वालों में थानाध्यक्ष के अलावे, पुअनि, फैसल अहमद अंसारी, दुलारचंद्र राम, बीएन राम, राम बिहारी पांडेय व विरेंद्र कुमार सिंह शामिल थे.
गोविंदगंज. गोविंदगंज व मलाही थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व रणवीर झा ने थाना के सभी कर्मियों को मदिरा सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया. साथ ही शराब बंदी के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए समाज के गण्यमान्य लोगों को इसके सेवन के दुष्प्रभाव से बचने की जानकारी दिलाने का भी संकल्प लिया गया.
पहाड़पुर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की बैठक हुई. इसमें बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में शराब नहीं पीने का संकल्प पत्र में सभी पुलिस कर्मियों के बीच पढ़कर सुनाया. इसमें पुलिस कर्मियों ने आजीवन शराब न पीने व शराब बंदी को विधि सम्मत कार्रवाई करने का संकल्प लिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी हेमंत कुमार शर्मा, नकीन चंद्र चौधरी, परमहंस शर्मा,
शंकर यादव विनोद यादव, धर्मेंद्र प्रसाद, विश्वनाथ पासवान, भोला यादव सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. कोटवा भोपतपुर बझिया ओपी परिसर में सोमवार को ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के समक्ष सभी थाना कर्मियों एवं चौकीदारों ने हाथ में गीता रखकर आजीवन शराब न पीने की शपथ ली. साथ ह ी अन्य लोगों को भी शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करने एवं दुष्परिणाम से बचने की जानकारी दिलाने का भी संकल्प लिया गया. संकल्प लेनेवालों में गणेश राय, महेंद्र राय, कपिलदेव राय, विश्वनाथ राउत, भोला तिवारी व ज्योति कुमार पांडेय शामिल थे.
ढाका. शराब बंदी की सफलता को लेकर डीएसपी बमबम चौधरी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों एवं चौकीदारों को आजीवन शराब न पीने का संकल्प दिलाया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को शराबियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. संकल्प लेनेवालों में इंस्पेक्टर राकेश कुमार, विजय कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष व चौकीदार शामिल थे.
संग्रामपुर स्थानीय थाना परिसर में नशामुक्ति को ले थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा शराब नहीं पीने का शपथ ली गयी. मौके पर सोलफी पासवान, रामएकबाली रााय, राजेंद्र राम, मुंशी शकील अहमद खां सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version