एसबीआइ बीमा एजेंट के घर चोरी
शहर में चोरों के उत्पात से लोग परेशान हैं. कोल्हुअरवा मोहल्ला में तीन दिनों में यह दूसरी वारदात है. पूर्व में चोरी रेडीमेड व्यवसायी नंद किशोर प्रसाद के घर हुई थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है . मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ले में चार दिनों के अंदर दूसरी चोरी की घटना […]
शहर में चोरों के उत्पात से लोग परेशान हैं. कोल्हुअरवा मोहल्ला में तीन दिनों में यह दूसरी वारदात है. पूर्व में चोरी रेडीमेड व्यवसायी नंद किशोर प्रसाद के घर हुई थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है .
मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ले में चार दिनों के अंदर दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दी है. दो अप्रैल को रेडीमेड व्यवसायी नंद किशोर प्रसाद के घर चोरों ने पांच लाख की चोरी की थी. पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी थी इसी बीच तीन अप्रैल की रात कोल्हुअरवा मोहल्ले के ही बीमा एजेंट मिथिलेश कुमार के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति गायब कर दी.
घटना के समय गृहस्वामी अपने ससुराल नेपाल गये हुए थे. इसका फायदा चोरों ने उठाया और आस पास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. सोमवार को बीमा एजेंट जब घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया. कमरे में सामान बिखरा हुआ था. श्री कुमार ने इसकी सूचना नाका नंबर दो को दी है .
चोरी हुआ सामान : घटना में चोरों ने बीमा एजेंट के घर से आभूषण सहित लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गये. गृहस्वामी ने बताया कि एक लाख के सोने की ज्वेलरी, 75 हजार रुपये के चांदी के ज्वेलरी चोर ले गये. इसके अलावे टीवी, एलसीडी, कैमरा, कपड़ा आदि ले गये हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस : चोरी की घटना की शिकायत करने पर नाका दो की पुलिस पहुंचकर घटना की जांच की, इस दौरान गृहस्वामी व आसपास के लोगों से पूछताछ की . पुलिस के अनुसार मामले में चोरों की खोज में छापेमारी की जा रही है.