होमियोपैथिक कॉलेज में छात्रों ने की तोड़फोड़

मोतिहारी : रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज की लचर व्यवस्था को लेकर सोमवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. तोड़फोड़ की व कॉलेज के गेट पर आगजनी की. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे बात नहीं बनी, तो छात्र कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:29 AM

मोतिहारी : रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज की लचर व्यवस्था को लेकर सोमवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. तोड़फोड़ की व कॉलेज के गेट पर आगजनी की. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे बात नहीं बनी, तो छात्र कॉलेज की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गये और डीएम को आवेदन देकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कारवाई की मांग की.

डीएम को दिये आवेदन में छात्रों ने कॉलेज में योग्य शिक्षकों की कमी होने का आरोप लगाया. साथ ही कॉलेज प्रशासन पर मनमाने ढंग से शुल्क लेने व प्रायोगिक कार्य के लिए मानसिक रूप से तंग करने का आरोप लगाया. छात्रों ने बताया कि कॉलेज में शुक्रवार से कोई स्टाफ नहीं आये हैं.
होमियोपैथिक कॉलेज में
क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्य
प्रभारी प्राचार्य डाॅ एमक्यू अंसारी ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टूर पर जाना था. कॉलेज प्रशासन की ओर से यह नोटिस जारी किया गया कि अभिभावकों के लिखित देने पर ही छात्र-छात्राओं को टूर पर भेजा जायेगा. यह बात उन्हें नागवार गुजरी. उन्होंने इसी बात को लेकर हंगामा किया. छात्र स्वतंत्र रूप से टूर पर जाना चाहते हैं.
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की
कॉलेज में योग्य शिक्षकों की कमी व मनमाना शुल्क वसूलने का लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version