एडीआरएम ने किया निरीक्षण
मोतिहारीः समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम बीएस डोगरे ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिगAल सेक्शन एवं विद्युत विभाग के कार्यालय, पीआरएस काउंटर की जांच की. साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पायी गयी कमियों को लेकर संबंधित […]
मोतिहारीः समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम बीएस डोगरे ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिगAल सेक्शन एवं विद्युत विभाग के कार्यालय, पीआरएस काउंटर की जांच की. साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पायी गयी कमियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों का जमकर फटकार लगायी और आगे से कार्यो में सुधार लाने का निर्देश दिया.
उनके साथ आये रेलवे के अलग-अलग विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने एक-एक बिंदुओं पर जानकारी ली. मौके पर सीनियर डीओएम दिलीप कुमार, डीएसओ अनिल कुमार, डीइएन टू अमित कुमार, डीइइ, एइएन राकेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद, सेक्शन इंजीनियर (कार्य) सैयद फरहान हाशमी, सेक्शन इंजीनियर रेल ओमप्रकाश, जेइ विनीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
सुरक्षा का दिया निर्देश
एडीआरएम श्री डोगरे ने रेलवे फाटक संख्या 160 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गेट पर तैनात कर्मी को सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिया. साथ ही गेट मैन द्वारा लगाये गये बिछावन पर आपत्ति जतायी. कहा कि ड्यूटी के दौरान तैनात कर्मियों के सोने पर पाबंदी है. वाल्मीकिनगर में पिछले दिनों हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बिछावन को अविलंब हटवाने का निर्देश दिया.
रेलवे ट्रैक पर जल-जमाव पर जतायी नाराजगी
स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक के रेलवे ट्रैक पर जल-जमाव की स्थिति को देख एडीआरएम भड़क गये. कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रैक पर जल-जमाव नहीं होना चाहिए. इससे दुर्घटना हो सकती है. इसके लिए एइएन राकेश कुमार को जम कर फटकार लगायी और अविलंब ट्रैक पर जल-जमाव की समस्या को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
साफ-सफाई को लेकर दिया निर्देश
स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के निरीक्षण के दौरान लगी गंदगी को देख उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कार्यालयों एवं स्टेशनों के दीवार पर जमे धूलकण की सफाई के लिए उन्होंने सफाई के लिए वैक्यूम क्लिनर मशीन बहाल कार्य एजेंसी से उपलब्ध कराने की सलाह दी. साथ ही स्टेशन पर बने यूरिनल की नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.
रेलवे परिसर में अवैध दुकान देख भड़के एडीआरएम
स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के बाहरी परिसर में रेलवे परिक्षेत्र में सजे अवैध दुकानों को देख एडीआरएम भड़क गये. अनाधिकृत अवैध दुकानों के लगाये जाने पर काफी नाराजगी जतायी और इसके लिए स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद को फटकार भी सुनाया. एडीआरएम के निर्देश पर दूसरे पदाधिकारी ने बंद अवैध दुकानों की सूचीबद्ध किया. इसके विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.