जविप्र डीलर हत्याकांड का आरोपित धराया
मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस ने हसुआहा गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर रामचंद्र मुखिया हत्या कांड के आरोपी सूबेदार मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पुलिस को उसकी तलाश कई महीनों से थी. इसी बीच गुरुवार को सूचना मिली कि वह अपने गांव हसुआहा आया हुआ है. पुलिस […]
मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस ने हसुआहा गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर रामचंद्र मुखिया हत्या कांड के आरोपी सूबेदार मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पुलिस को उसकी तलाश कई महीनों से थी. इसी बीच गुरुवार को सूचना मिली कि वह अपने गांव हसुआहा आया हुआ है. पुलिस ने सूचना मिलते ही छापेमारी कर उसे नशे की हालत में दबोच लिया.
इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में जमादार सुरेंद्र सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे. यहां बताते चले कि जविप्र डीलर रामचंद्र मुखिया की हत्या छह मई 2013 को पटपरिया गांव के समीप कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र विरेंद्र मुखिया ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने आरोप लगाया था कि उसके पिता साइकिल पर सवार होकर मोतिहारी से घर जा रहे थे. इसी बीच पटपरिया ढाला से उत्तर पहले से घात लगाये सूबेदार मुखिया व उसका भाई अमेरिका मुखिया ने उसके पिता को घेर तलवार से मार कर हत्या कर दी.