उपमुख्य पार्षद पर लगा धमकी देने का आरोप

मोतिहारीः शहर के जानपुल की चंदा देवी ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक व उनके भाइयों पर केश उठाने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एएसपी प्रमोद कुमार मंडल फरियादियों की समस्या सून रहे थे. श्रीमती देवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 5:31 AM

मोतिहारीः शहर के जानपुल की चंदा देवी ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक व उनके भाइयों पर केश उठाने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

एएसपी प्रमोद कुमार मंडल फरियादियों की समस्या सून रहे थे. श्रीमती देवी ने दिये आवेदन में कहा है कि आरोपियों द्वारा नगर थाना कांड संख्या 261/12 में गवाही नहीं देने तथा कांड संख्या 481/12 में सुलह करने के लिए लगातार धमकी दिया जा रहा है. वहीं, बंजरिया चिलवनीया गांव की रूबी देवी ने अपनी सौतेली सास सरिता देवी सहित नीतू कुमार, उदय नारायण झा व शिवनंदन झा पर हत्या की साजिश रचने व घर में ताला बंद कर देने का आरोप लगाया है. वह सिंचाई विभाग में कार्यरत है. उसके पति का देहांत हो चुका है.

फिलहाल सरकारी क्वार्टर में रह रही है. कोल्हुअरवा मुहल्ला के मेवालाल तिवारी ने मुफस्सिल नंदपुर गांव के मास्टर सहनी, पप्पू सहनी, वकील सहनी व मनोज सहनी पर जमीन कब्जा करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इधर केसरिया के सरपंच राजनाथ चौधरी ने जनता दरबार में आवेदन देकर कुछ लोगों पर गलत मुकदमा में फंसा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फुलतकिया गांव के बच्चा राम व सुरी राम ने तीन झूठा मुकदमा कर दिया है. एएसपी श्री मंडल ने फरियादियों की समस्या को सुनते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version