मोतिहारी : शराब नहीं मिलने से बीमार कुंडवाचैनपुर थाना के दारोगा रघुनंदन घोसरा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को पुलिस केंद्र लाया गया, जहां डीएसपी गौरीशंकर सिंह व पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
दारोगा रघुनंदन घोसरा पूर्णिया जिले के बरहरा कोटी थाना अंतर्गत बंगटी गहरा टोला के रहनेवाले थे. वर्ष 1990 से पहले पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर उनकी बहाली हुई थी. शव को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया.

