शराब के शौकीन दारोगा की इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी : शराब नहीं मिलने से बीमार कुंडवाचैनपुर थाना के दारोगा रघुनंदन घोसरा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दारोगा का पार्थिव शरीर गुरुवार को पुलिस केंद्र पहंुचा, जहां मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह व सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन कर आत्मा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 2:28 AM

मोतिहारी : शराब नहीं मिलने से बीमार कुंडवाचैनपुर थाना के दारोगा रघुनंदन घोसरा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दारोगा का पार्थिव शरीर गुरुवार को पुलिस केंद्र पहंुचा, जहां मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह व सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन कर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. दारोगा रघुनंदन घोसरा पूर्णिया जिला के बरहरा कोटी थाना अंतर्गत

बंगटी गहरा टोला के रहने वाले थे. वर्ष 1990 से पहले पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर उनकी बहाली हुई थी. जमादार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. यहां बताते चले कि दारोगा रघुनंदन घोसरा अत्याधिक शराब पीने के आदी थे. मंगलवार को कोर्ट के काम से सिकरहना अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आ रहे थे. इस दौरान बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां चिकित्सा प्रभारी आरके झा ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया. चिकित्सक ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि शराब नहीं पीने के कारण दारोगा रघुनंदन घोसहा की तबीयत खराब हुई और बेहोस होकर गिर पड़े. सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में उनको भरती किया गया, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए डाॅ प्रदीप कुमार ने पटना रेफर कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version