स्टेशन पर चेन झपट कर भागने वाला धराया

मोतिहारी : बापूधाम स्टेशन पर बुधवार को महिला यात्री के गले से चेन झपट कर भागने वाले युवक को यात्रियों ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. इस संबंध में बलुआ टाल निवासी अमरनाथ पांडेय ने जीआरपी को दिये आवेदन में बताया कि वे अपनी बेटी व दामाद को छोड़ने स्टेशन आये थे. 5215 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

मोतिहारी : बापूधाम स्टेशन पर बुधवार को महिला यात्री के गले से चेन झपट कर भागने वाले युवक को यात्रियों ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. इस संबंध में बलुआ टाल निवासी अमरनाथ पांडेय ने जीआरपी को दिये आवेदन में बताया कि वे अपनी बेटी व दामाद को छोड़ने स्टेशन आये थे.

5215 एक्सप्रेस पर चढ़ने के क्रम में एक एक युवक उनकी बेटी के गले से चेन खींच कर भागने लगा जिसे यात्रियों के सहयोग से पकड़ लिया गया. जीआरपी के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चेन लेकर भागने वाला युवक भेलाही थाना के गदहिया गांव का निवासी है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version