जाली नोट के कारोबारी की खोज में छापेमारी

एनआइए की टीम ने नागा रोड़ में मारा छापा आरोपित घर से फरार रक्सौल : अंतरराष्ट्रीय जाली नोट के कारोबारी की खोज में दिल्ली से आयी एनआइए व दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा शहर के नागा रोड़ में छापेमारी की गयी है. नागा रोड़ निवासी भागवत प्रसाद वर्णवाल के पुत्र संजय कुमार वर्णवाल की खोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 5:27 AM

एनआइए की टीम ने नागा रोड़ में मारा छापा

आरोपित घर से फरार
रक्सौल : अंतरराष्ट्रीय जाली नोट के कारोबारी की खोज में दिल्ली से आयी एनआइए व दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा शहर के नागा रोड़ में छापेमारी की गयी है. नागा रोड़ निवासी भागवत प्रसाद वर्णवाल के पुत्र संजय कुमार वर्णवाल की खोज में आयी एनआइए की टीम संजय के घर पर छापेमारी की. हालांकि इस दौरान संजय वर्णवाल घर पर नहीं मिला. मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार वर्णवाल अंतराष्ट्रीय स्तर पर जाली नोट के गिरोह में काम करता है
और उसका कारोबार पाकिस्तान, बंगलादेश सहित अन्य देशों में फैला हुआ है. जाली नोट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की निशानदेही पर उक्त कार्रवाई हुई है.
सूत्रों की माने तो एनआइए को इस मामले में संजय के साथ अन्य पांच आरोपियों की तलाश है. एनआइए की टीम अपने साथ एक आरोपी को भी संजय वर्णवाल की पहचान के लिए लायी थी. इसके साथ ही उनके पास संजय की संपती कुर्क करने का भी आदेश था.
लेकिन संजय के पिता भागवत प्रसाद वर्णवाल के द्वारा संजय को कानूनन अपनी संपती से अलग कर दिये जाने के कारण कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार संजय शुरू से अपराधिक गतिविधियों में संल्पित रहता था. इसको देखते हुए परिवार के लोगों से भी उसकी नहीं बनती थी. संजय ने पश्चिम चंपारण के मरजदवा के समीप स्थित लक्ष्मीपुर गांव में एक युवती से प्रेम विवाह किया है और इन दिनों वह अपने ससुराल में ही रहता है. सूत्रों की माने तो संजय इस क्षेत्र में काफी सक्रिय मेंबर है और उसका कारोबार अरबों में है.
शनिवार को हुई छापेमारी में एनआइए के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी के तौर पर दूरभाष कार्य प्रमंडल रक्सौल के सहायक अभियंता कुमार सत्यम और कनिय अभियंता योगेश्वर बैठा को प्रतिनियुक्त किया गया था. छापेमारी के बाद शहर में चर्चा का बाजार गर्म है. एनआइ एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी. इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी राकेश कुमार ने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version