थानाध्यक्षों को सप्ताह में 10 गिरफ्तारी का मिला टास्क

खराब परफॉरमेंस वाले थानाध्यक्षों को नसीहत पंचायत चुनाव पर भी थानाध्यक्षों को मिला टास्क मोतिहारी : शराब की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में खराब परफॉरमेंस वाले थानाध्यक्षों को एसपी जितेंद्र राणा ने काम में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि टाल-मटोल व खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा. थानेदारी करनी है तो परफॉरमेंस सुधारना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 5:28 AM

खराब परफॉरमेंस वाले थानाध्यक्षों को नसीहत

पंचायत चुनाव पर भी थानाध्यक्षों को मिला टास्क
मोतिहारी : शराब की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में खराब परफॉरमेंस वाले थानाध्यक्षों को एसपी जितेंद्र राणा ने काम में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि टाल-मटोल व खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा. थानेदारी करनी है तो परफॉरमेंस सुधारना होगा. एसपी शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक कर रहे थे.बैठक का मुख्य मुद्दा शराब बंदी अभियान व पंचायत चुनाव था. उन्होंने कहा कि हरहाल में शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगना चाहिए. शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाजों की गिरफ्तारी व अधिक से अधिक शराब की बरामदगी हो,
इसके लिए वार लेवल पर अभियान चलाये. अपनी सूचना तंत्र मजबूत को करे. लोगों में विश्वास पैदा करे, ताकि बेधड़क लोग आपके पास शिकायत लेकर पहुंचे. एसपी ने पंचायत चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को टास्क सौंपा. जिला बदर व सीसीए का प्रस्ताव भेजने को कहा. वहीं चुनाव को प्रभावित करने वाले बदमाशों पर 107, 109, 110 व 116 की अधिक से अधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चार-पांच थाने को छोड़ एस ड्राइव में किसी का परफॉरमेंस ठीक नहीं है. कई ऐसे थाने है, जिसमें एक भी गिरफ्तारी नहीं है. उन्होंने प्रत्येक थानाध्यक्षों को सप्ताह में कम से कम 10 गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version