दंपती पर जानलेवा हमला, तीन आरोपित

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बनकट गांव स्थित डीएवी स्कूल के पास शिक्षिका किरण बाला व उनके पति अजित कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलवारों ने दंपती के साथ अश्लील हरकत की, विरोध करने पर दोनों को बेरहमी से पीट घायल कर दिया. शिक्षिका से 65 हजार का आभूषण व पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 5:29 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बनकट गांव स्थित डीएवी स्कूल के पास शिक्षिका किरण बाला व उनके पति अजित कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलवारों ने दंपती के साथ अश्लील हरकत की, विरोध करने पर दोनों को बेरहमी से पीट घायल कर दिया. शिक्षिका से 65 हजार का आभूषण व पति के पॉकेट से 12 हजार नकद रूपये छीन लिया. घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना को लेकर अजित कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है.

उसने पुलिस को बताया है कि पत्नी मध्य विद्यालय सेमुआपुर में शिक्षिका है. शुक्रवार को पत्नी को स्कूल से वापस ला रहा था. इस दौरान बनकट स्थित अपनी जमीन देखने चला गया. सड़क किनारे बाइक के पास पत्नी खड़ी थी. अचानक मजुराहा के दिलीप गुप्ता, डुमरियाघाट के अनिल सहनी, कल्याणपुर के रामचंद्र राम सहित तीन-चार अज्ञात लोग पहुंच कर पत्नी से अश्लील हरकत करने लगे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिये. बचाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट की. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version