16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय मकान का व्यावसायिक उपयोग

-टैक्स चोरी कर नप को लगाया जा रहा चूना मोतिहारीः शहर में आवासीय मकान के आड़ में व्यावसायिक प्रतिष्ठान चल रहे हैं. व्यावसायिक तौर पर इन भवनों का प्रयोग नर्सिग होम व कोचिंग संस्थान चलाने सहित छोटे-बड़े व्यवसाय के माल-स्टॉक के लिए हो रहा है. आवासीय मकानों का कमर्शियल यूज कर टैक्स चोरी की जा […]

-टैक्स चोरी कर नप को लगाया जा रहा चूना

मोतिहारीः शहर में आवासीय मकान के आड़ में व्यावसायिक प्रतिष्ठान चल रहे हैं. व्यावसायिक तौर पर इन भवनों का प्रयोग नर्सिग होम व कोचिंग संस्थान चलाने सहित छोटे-बड़े व्यवसाय के माल-स्टॉक के लिए हो रहा है. आवासीय मकानों का कमर्शियल यूज कर टैक्स चोरी की जा रही है.

इससे नप प्रशासन को प्रतिमाह करीब लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस राजस्व चोरी के खेल में नप प्रशासन के कथित कुछ कर संग्राहक भी शामिल है. इनके मिली भगत से कर की चोरी हो रही है. प्रशासन की आंख में धूल झोंक वर्षो से जारी इस खेल में अबतक करोड़ों रुपये राजस्व का चुना लगाया गया है. वहीं, कमीशन पर काम कर रहे कर संग्राहक की इस खेल से माली हालत सुधर गयी है.हालांकि नप प्रशासन के साथ कर संग्राहकों के आंख मिचौली का यह खेल अब बहुत दिनों तक नहीं चल सकेगा. गत बोर्ड की बैठक में मामले पर हुई चर्चाओं से नप प्रशासन के आंख पर बंधी पट्टी खुल गयी है. मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.

मामले की जांच शुरू

आवासीय मकान का व्यावसायिक तौर पर हो रहे प्रयोग के मामले को लेकर नप प्रशासन काफी गंभीर है. बार्ड की बैठक में उठे इस मामले की प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू हो गयी है. प्रशासन ने गड़बड़ी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है. फिलवक्त वार्डवार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे करने का निर्देश संबंधित वार्ड के कर संग्राहक को दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन विचार करेगी. फिर संदेह हुआ तो टीम गठित कर पुन: उक्त वार्ड का सर्वे कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें