चरस के साथ तीन तस्कर धराये

मोतिहारीः नगर पुलिस ने मंगलवार की सुबह स्टेशन चौक के पास छापेमारी 20 पैकेट चरस के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्करों में छौड़ादानो मसही गांव के नुर आलम, जबीउल्लाह व मुहम्मद मुजम्मील शामिल है. तस्करों के पास से मध्य प्रदेश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:45 AM

मोतिहारीः नगर पुलिस ने मंगलवार की सुबह स्टेशन चौक के पास छापेमारी 20 पैकेट चरस के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्करों में छौड़ादानो मसही गांव के नुर आलम, जबीउल्लाह व मुहम्मद मुजम्मील शामिल है. तस्करों के पास से मध्य प्रदेश का रेलवे टिकट बरामद हुआ है. इसकी पुष्टि एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने की.

उन्होंने बताया कि 20 पैकेट में रखा 10 किलो चरस का खेप लेकर तस्कर मध्य प्रदेश जाने वाले थे. तीनों छौड़ादानो से बस पकड़ मोतिहारी पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश जाने के लिए बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. इसी बीच गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीनों को स्टेशन चौक से दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से चरस के पैकेट बरामद हुए.

पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया है कि उन्हें चरस का पैकेट देने वाला छौड़ादानो मसही गांव का ही मुहम्मद बच्चा है, जो चरस सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी का सिंडिकेट चलाता है. तीनों चरस का खेप मध्य प्रदेश तक पहुंचाने के लिए तीन हजार रुपये की मजदूरी बच्चा से तय की थी. एएसपी ने बताया कि बच्चा की गिरफ्तारी के लिए छौड़ादानो में संभावित जगहों पर छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version