जिले में चोरों का नेटवर्क मजबूत

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में चोर गिरोह का नेटवर्क काफी मजबूत है. इनके नेटवर्क के सामने पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह फेल है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गृहभेदन व बाइक चोरी की घटनाओं को चोर बखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. चोरों के उत्पात से पुलिस के साथ आमलोगों की नींद हराम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:46 AM

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में चोर गिरोह का नेटवर्क काफी मजबूत है. इनके नेटवर्क के सामने पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह फेल है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गृहभेदन व बाइक चोरी की घटनाओं को चोर बखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं.

चोरों के उत्पात से पुलिस के साथ आमलोगों की नींद हराम हो गयी है. शहर से लेकर गांव तक के लोग दहशत में जी रहे है. पुलिस रिकॉर्ड में वर्ष 2013 में दर्ज गृहभेदन व बाइक चोरी की 728 घटना उक्त बात की गवाही दे रहा है. आंकड़ों से सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरों ने एक साल में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साथ किया होगा.

धराते हैं चोर पर नहीं रूकती चोरी

पुलिस घटना के बाद भाग-दौड़ कर चोर को पकड़ती जरूर है, लेकिन चोरी का न तो सामान ही बरामद होता है नहीं घटनाओं में कमी आती है. गृहभेदन की घटना में अब तक दर्जनों चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन कुछ ही मामलों में सामान की बरामदगी हो सकी है. यदा कदा बाइक चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है, जिसमें चोर की गिरफ्तारी के बाद चोरी की बाइक बरामद होतारहता है.

Next Article

Exit mobile version