सड़क को ले धरना पर बैठे सांसद व विधायक

रक्सौलः एनएच मरम्मत के लिए भाजपा सांसद और विधायक समर्थकों के साथ मंगलवार को एनएच जाम कर धरना पर बैठ गये. सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि संसद में बार-बार एनएच मरम्मत की मांग उठाई गयी. लेकिन अब तक स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. एनएच 28 ए को एनएचआइ को स्थानांतरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:47 AM

रक्सौलः एनएच मरम्मत के लिए भाजपा सांसद और विधायक समर्थकों के साथ मंगलवार को एनएच जाम कर धरना पर बैठ गये. सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि संसद में बार-बार एनएच मरम्मत की मांग उठाई गयी.

लेकिन अब तक स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. एनएच 28 ए को एनएचआइ को स्थानांतरित कर दिया. एनएचएआइ रक्सौल को जोड़ने वाली छह किलोमीटर सड़क को छोड़ कर मरम्मत काटेंडर कर दिया गया. वहीं रक्सौल को जोड़ने वाली एनएचआइ की मरम्मत का जिम्मा कोई नहीं ले रहा है. बाध्य होकर धरना पर बैठना पड़ा है. धरना के कारण भारत-नेपाल के बीच का व्यापार पूर्णत: बंद है. सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. वहीं सांसद व विधायक जिलाधिकारी को धरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.

विधायक अजय कुमार सिंह ने एसडीओ व डीएसपी से बात करने से इनकार कर दिया. कार्यकर्ता सड़क अलाव जला दिये हैं. रेात का भोजन भी सांसद-विधायक व अन्य वहीं करेंगे. धरना को स्कूली बच्चों के साथ-साथ व्यापक जन समर्थन मिला है. देर शाम एक माह सड़क बनाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version