हरियाणा पुलिस का घोड़ासहन में छापा
घोड़ासहन : पंद्रह लाख की मोबाइल चोरी मामले में शटर कटवा गिरोह की तलाश में रविवार को हरियाणा पुलिस घोड़ासहन पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर पुलिस टीम ने चोरी की एक मोबाइल के साथ मो मुतुर्जा को पकड़ा है. वह लौखान गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि चोरी की […]
घोड़ासहन : पंद्रह लाख की मोबाइल चोरी मामले में शटर कटवा गिरोह की तलाश में रविवार को हरियाणा पुलिस घोड़ासहन पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर पुलिस टीम ने चोरी की एक मोबाइल के साथ मो मुतुर्जा को पकड़ा है. वह लौखान गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि चोरी की मोबाइल की बरामदगी टावर लोकेशन के आधार पर हुई है. घटना के बाद हरियाणा पुलिस मोबाइल का आइएमआइ नंबर को सर्विलांस पर डाल रखा था.
सूचना के आधार पर घोड़ासहन थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में मो मुर्तुजा के पास से चोरी एक माबाइल भी बरामद की गयी है. हरियाणा के भिवानी जिला स्थित लाइन थान पुलिस पकड़े गये मो मुर्तुजा एवं बरामद मोबाइल को साथ ले गयी. हरियाणा पुलिस टीम का नेतृत्व व कर रहे एसआइ भूदेव प्रसाद ने बताया कि 10 दिसंबर 2015 को सिविल थाना क्षेत्र स्थित अमित कम्यूनिकेशन दुकान का ताला काट मोबाइल चोरी कर ली गयी थी. इस घटना में करीब 15 लाख रुपये मूल्य का मोबाइल चोरी हुई थी.
मामले में कम्यूनिकेशन दुकान के मालिक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. इसके बाद से चोरी की मोबाइल का आइएमआइ नंबर को सर्विलांस पर डाला गया था. हाल में घटना के दो माह बीत जाने के बाद चोरी गयी मोबाइल की लॉट का एक सेट यूज करने