7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब की जीवनी से संकल्प लेने की जरूरत

जयंती पर याद किये गये डाॅ अांबेडकर व सम्राट अशोक विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को डाॅ भीम राव अांबेडकर व सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनके आदर्शों पर चर्चा की गयी और उसपर चलने का संकल्प लिया गया. मोतिहारी : भारतीय संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अांबेडकर की 125वीं जयंती व […]

जयंती पर याद किये गये डाॅ अांबेडकर व सम्राट अशोक

विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को डाॅ भीम राव अांबेडकर व सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनके आदर्शों पर चर्चा की गयी और उसपर चलने का संकल्प लिया गया.
मोतिहारी : भारतीय संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अांबेडकर की 125वीं जयंती व सम्राट अशोक की जयंती गुरुवार को जिले भर में विभिन्न संगठनों द्वारा मनायी गयी और उन्हें शिद्गत से याद किया गया.
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा अांबेडकर भवन में जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम श्री कुमार ने डाॅ अांबेडकर जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की और कहा कि बाबा साहब के संघर्षों से नसीहत लेनी चाहिए.
कहा कि उनकी जीवनी की जानकारी सबों तक पहुंचे इसके लिए एक बेहतर लाइब्रेरी व संग्रहालय की व्यवस्था होनी चाहिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद को उन्होंने सभी विद्यालयों में बाबा साहब की जीवनी व संघर्षों पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया.
कहा कि बाबा साहेब को जानने के लिए लाइब्ररी व संग्रहालय की भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की जबकि संचालन सचिव प्रेम चंद्र राम ने किया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार, अमरकांत, डीएम के ओएसडी अजय तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद, न्यायाधीश एसएल प्रियदर्शी, प्रो यमुना राम, विद्यासागर आर्य, कृष्ण कुमार राम, शंभु राम, प्रभु राम, पारसनाथ अांबडेकर, किरण राम, तुलसी राम, मुन्ना राम व सुशील कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये और बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की अपील की. दूसरी तरफ अखिल भारतीय सम्राट अशोक परिषद के तत्वावधान में सम्राट अशोक व बाबा साहब की जयंती मनायी गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामपुकार सिन्हा ने की जबकि मौके पर विजय कुशवाहा, ललीत कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुशवाहा, डाॅ सच्चिदा, मुन्ना कुश्वाहा, ब्रजेश कुश्वाहा उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकारी अवकाश घोषित किये जाने पर बधाई दी गयी.
वहीं, जिला जदयू पार्टी कार्यालय में डाॅ अांबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करने वाले डाॅ अांबेडकर की जीवनी सबों के लिए प्रेरणा श्रोत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र प्रसाद ने की. मौके पर पार्टी प्रवक्ता रंजन भारती, ब्रजेश श्रीवास्तव, महासचिव शकील अंसारी, शशिभूषण कुश्वाहा, विद्यानंद राम, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शोभा सिंह, इसरत जहां, सगीर अहमद, विपिन पटेल, मो तमन्ना, व्यास प्रसाद सिंह, अमरेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह ने विचार व्यक्त किये. इधर जिला कांग्रेस मुख्यालय स्थित प्रजापति आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गोष्ठी आयोजित की गयी.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने की जबकि मौके पर उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल, कमलेश्वर गुप्ता, बच्ची पांडेय, ओसैदुर्रहमान, योगेंद्र राम ने विचार व्यक्त किये. दूसरी तरफ राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान द्वारा जिला कार्यालय में जयंती मनायी गयी.अध्यक्षता जिला संयोजक राजू बैठा ने की़ मौके पर प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम, रामदेव राम मुखिया, राजेंद्र बैठा, कुमारी रेणु, सिकंदर कुमार, बिंदेश्वरी बैठा,
महेश बैठा, विनय कुमार सत्यसंगी, संजीत कुमार उपस्थित थे.
गोविंदगंज. क्षेत्र के सभी पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर शिक्षा स्वयं सेवक प्रेरक व टोला सेवकों द्वारा डाॅ भीमराव अांबेडकर जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू रड़िया विद्यालय में बच्चों को डाॅ अांबेडकर के व्यक्तित्व व इनके कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार, मो सैनुल्लाह, हनीश अंसारी, नाजरा खातून, नसीर अहमद, संजय प्रकाश मौजूद थे.
चकिया. जदयू कार्यकर्ता सुनील यादव के आवास पर अांबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन प्रसाद सिंह ने की. मौके पर लखन पटेल, संजय मोदी, टुन्न पाठक, कौशर राजा व मुन्ना शर्मा मौजूद थे.
कोटवा. स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को डॉ अांबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. समारोह में राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, संजय कुमार दूबे, शिव कुमार शास्त्री, विजय कुमार यादव, शंभु मांझी, जगदीश पासवान, कलीमुल्लाह मौजूद थे.
अरेराज. जदयू प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में डाॅ अांबेडकर की जयंती समारोह मनायी गयी. प्रखंड अध्यक्ष पप्पू शुक्ला द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. वहीं, बैठक में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मंटू दूबे ने कहा कि अांबेडकर के जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर नर्मदेश्वर पांडेय, अवध तिवारी, मुन्ना तिवारी, जितेंद्र तिवारी, झुन्ना पांडेय, संजय सिंह, गुड्डू राम उपस्थित थे.
केसरिया. प्रखंड परिसर स्थित देउर भवन में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माता डाॅ अांबेडकर की जयंती समारोह मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुशवाहा कर रहे थे. वसील अहमद खां, लालाबाबू सहनी, सर्वदेव राय, नंदकिशोर सिंह, शिवजी प्रसाद यादव, महेंद्र राम, सुमंथ गिरि, भंते बुद्ध शरण, जिमदार, मो नसरूदीन उपस्थित थे.
पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र में डाॅ भीम राव अांबेडकर की जयंती मनायी गयी.
इस दौरान जीवधारा तहसील कचहरी परिसर में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सहा के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर फुल माला अर्पित कर उनकी जयंती मनायी. वहीं, उनकी जीवन पर चर्चा करते उनके उपदेशों को अम्ल करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सुनील कुमार दत, लालबाबू साह, रघुनाथ प्रसाद, महेंद्र बैठा मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel