26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर राज्यपाल ने किया माल्यार्पण

Advertisement

मोतिहारी : महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ठीक अपने नियत समय 11.30 बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद महामहिम ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से पूछा कि दिल्ली के लिए यहां से कोई गाड़ी जाती है या नहीं. स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार त्रिपाठी ने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी : महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ठीक अपने नियत समय 11.30 बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद महामहिम ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से पूछा कि दिल्ली के लिए यहां से कोई गाड़ी जाती है या नहीं.
स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सप्तक्रांति एकमात्र सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जो दिल्ली जाती है. महामहिम सर हीला कर आगे बढ़ते रहे. उनके पीछे-पीछे अधिकारियों का काफिला चलता रहा. इस पांच मिनट के कार्यक्रम के बाद राज्यपाल गाड़ी में बैठ अगले कार्यक्रम की ओर रवाना हो गये. राज्यपाल ठीक 11.30 में दो नंबर रेलवे प्लेटफाॅर्म पर पहुंचे, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित थी. राज्यपाल सीढ़ी पर चढ़कर उन्हें माला पहनाया. फिर सीढ़ी के माध्यम से उतर गये.
परिसर के ईद-गिर्द देखने के बाद फिर आगे बढ़ गये. इधर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस बल की पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था थी. इनके आगमन को लेकर गुरुवार से ही तैयारी चल रही थी. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, बेतिया सांसद संजय जायसवाल, डीएम अनुपम कुमार, एसपी जितेंद्र राणा, अपर मंडल प्रबंधक, रेल एसपी बी एन झा, आरपीएफ कमांडेंट विजय पंडित, स्टेशन प्रबंधक आर के त्रिपाठी, विधायक प्रमोद कुमार, विधायक सचिंद प्रसाद सिंह, पार्षद बब्लू गुप्ता व रेल निरीक्षक निलमणि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels