कृषि योजनाओं में गड़बड़ी का छाया रहा मामला
मोतिहारीः जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को जिप अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्वास्थ्य, विद्युत एवं कृषि योजनाओं में गड़बड़ी का मामला सदन में छाया रहा. सदस्यों द्वारा सदन में उठाये गये मामलों को गंभीरता से लेते टीम गठित कर मामले की जांच करने एवं शिकायत पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध […]
मोतिहारीः जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को जिप अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्वास्थ्य, विद्युत एवं कृषि योजनाओं में गड़बड़ी का मामला सदन में छाया रहा. सदस्यों द्वारा सदन में उठाये गये मामलों को गंभीरता से लेते टीम गठित कर मामले की जांच करने एवं शिकायत पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार को लिखने का निर्णय लिया.
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर सदन में समीक्षा के दौरान असैनिक शैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल के अवमानना को लेकर सदन में प्रस्ताव पारित करते हुए इस आशय की सूचना सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया. जिप उत्पादन समिति के अध्यक्ष शर्मानंद सहनी ने सूई विधि किट में किसानों को उपादान में दी गयी वर्मी के मानता पर प्रश्न चिह्न् लगाते हुए संयुक्त कृषि निदेशक मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच कराने का प्रस्ताव सदन में रखा. जिस पर जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया.
साथ ही श्री सहनी ने आदापुर, मोतिहारी, पीपराकोठी प्रखंड में लंबित वन पोषकों के मानदेय का भुगतान करने के मामले को प्रमुख्ता से सदन में उठाया और आइसीडीएस के कार्य शैली पर भी नराजगी जतायी. बैठक में जिला परिषद के कर्मचारियों को एसीपी का लाभ मुहैया कराने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यवाही से अनुपस्थित पदाधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर डीडीसी नागेंद्र सिंह, सभी जिप सदस्य सहित संबंधित विभागों के कई पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.