19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी रोकने को लगेगा ट्रांसफॉर्मर में मीटर

-उपभोक्ताओं की सूची तैयार करें : डीएम मोतिहारीः विद्युत विभाग का मासिक गोष्ठी बुधवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीधर सी ने किया. इसमें मुख्य रूप से राजस्व, मीटर रीडिंग, बिल विपत्र व ट्रांसफॉर्मर व कनेक्शन संबंधित मुद्दा छाया रहा. इस पर जिलाधिकारी श्री सी ने कई आवश्यक दिशा […]

-उपभोक्ताओं की सूची तैयार करें : डीएम

मोतिहारीः विद्युत विभाग का मासिक गोष्ठी बुधवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीधर सी ने किया. इसमें मुख्य रूप से राजस्व, मीटर रीडिंग, बिल विपत्र व ट्रांसफॉर्मर व कनेक्शन संबंधित मुद्दा छाया रहा. इस पर जिलाधिकारी श्री सी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

ट्रांसफॉर्मर पर लगेगा मीटर

सभी कार्यपालक, सहायक विद्युत अभियंता व कनीय अभियंता को यह निर्देश दिया कि जिले के सभी ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाये. एक ट्रांसफॉर्मर के उपभोक्ताओं की सूची तैयार करें और उन उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग व ट्रांसफॉर्मरों का रीडिंग को मिलाकर देखे. कितना उपभोक्ता द्वारा उपयोग किया गया है और उससे कितना राजस्व की प्राप्ति हो रही है. तब मीटर रीडिंग को देख कर ही विद्युत चोरों पर लगाम लगाया जा सकता है. इससे उपभोक्ताओं को यह फायदा होगा कि उनका रीडिंग ठीक ढंग से होगा और बिलिंग सही होगा.

विशेष शिविर में कनेक्शन

प्रशासनिक महकमा का सबसे बड़ा भाग पुलिस लाइन है. इसमें अब तक तीन ही कनेक्शन है. बाकी पुलिस लाइन में कनेक्शन नहीं है, इसको लेकर एक विशेष शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में पुलिस लाइन के बाकी का कनेक्शन के लिए मेजर से सूची तैयार करने के लिए कहा गया. इस विशेष शिविर में जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के देख रेख में कनेक्शन कार्य होगा. उस शिविर में बिजली विभाग के द्वारा मीटर व कनेक्शन रसीद मौके पर दिया जायेगा.

हाइमास्क लाइट लगाने के लिए कनेक्शन अनिवार्य

नगर परिषद व नगर पंचायत द्वारा लगाये गये हाई मास्क वेपर लगाने के लिए कनेक्शन लेना अनिवार्य है. अगर कनेक्शन नहीं लेकर हाई मास्क वेपर लाइट लगाने पर जुर्माना किया जायेगा. इतना ही नहीं इस वेपर लाइट लगाने से पूर्व विभाग में कनेक्शन संबंधित आवेदन देना होगा और उस आवेदन में वेपर लाइट की संख्या व जगह का भी जिक्र होगा.

ट्रांसफॉर्मर का रखरखाव

रक्सौल के विद्युत विभाग का स्टोर नहीं होने से कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिससे कार्यपालक अभियंता को जल्द-जल्द स्टोर खोलने की बात कहीं. वहीं ट्रांसफार्मर रखाव सुनिश्चित करने की बात कहीं.

मीटर लगाने का कार्य धीमा

रक्सौल में मीटर लगाने का काम धीमी गति से चल रहा है. कनेक्शन मिलने के महीनों बाद नहीं लग पाता है. इलेक्ट्रॉनिक मीटर इसका मुख्य कारण प्राइवेट एजेंसियों का है. जिसको वहां के स्थान का ज्ञान नहीं है.

निजी एजेंसियों की बैठक 11 को

रीडिंग एजेंसी व बिलिंग एजेंसी की गहन बैठक 11 जनवरी को बुलायी गयी है. इस बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी का होना अनिवार्य है. इसमें बिलिंग संबंधित गहन समीक्षा की जायेगी. बैठक में अधीक्षण अभियंता रामसुदीन सिंह, कार्यपालक अभियंता पीके झा, सहायक विद्युत अभियंता वसीम रजा, अखिलेश कुमार व कनीय अभियंता मुकेश कुमार सहित विद्युत विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें