आग से बचाव की दी जा रही ही जानकारी
अभियान. सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक कर रहा अग्निशामालय विभाग आग पर सुरक्षा पाने के लिए जनता को जागरूक होना अनिर्वाय है. कैसे सावधानी बरती जाये और अगलगी की घटनाओं पर रोक लगायी जाये. इसके लिए विभाग मॉक ड्रील करा रहा है. मोतिहारी : लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं पर रोक लगाने के […]
अभियान. सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक कर रहा अग्निशामालय विभाग
आग पर सुरक्षा पाने के लिए जनता को जागरूक होना अनिर्वाय है. कैसे सावधानी बरती जाये और अगलगी की घटनाओं पर रोक लगायी जाये. इसके लिए विभाग मॉक ड्रील करा रहा है.
मोतिहारी : लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला अग्निशामालय विभाग इन दिनों जनता को जागरूक करने में जुटा है. कैसे थोड़ी सी चूक होने व असावधानी बरतने की स्थिति में आग लग जाती है. इस बारे में विस्तार से गांवों से लेकर शहर तक मॉक ड्रील के माध्यम से विभागीय अधिकारी लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बुधवार के तुरकौलिया प्रखंड के मजुराहां पंचायत में मॉक ड्रील का आयोजन किया गया जहां आग लगने के कारणों पर विस्तार से जानकारी दी गयी.
जानकारी देते हुए जिला अग्निशामालय पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पहले कर्मचारियों द्वारा फूस की मोडई बनाकर उसमें आग लगा दी गयी और फिर उसे बुझाया गया. आग लगने से पहले व उसके बाद क्या करनी चाहिए. लोगों को जानकारी दी गयी. मौके पर पकड़ीदयाल के प्रभारी सीताराम सिंह यादव, चकिया के प्रभारी जगदीश राम, हवलदार जितेंद्र कुमार, चालक जितेंद्र भटट्, पूर्व सरपंच बंका राय, मोहन सिंह व मुनी लाल यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.